बड़वाह 19 फरवरी ,2023 को नमाजे ईशा मुस्लिम अंजुमन कमेटी की मीटिंग इकबाल चौक जमात खाने में रखी गई जिसमें मुस्लिम अंजुमन सदर हाजी कुदुस साहब और बड़वाह की चारों मस्जिद के सदर सभी मेंबर और पूरे बड़वाह की आवाम मौजूद रही जिसमें नए सदर का चुनाव हुआ जिसमें 2 नामों का प्रस्ताव आया शेख अयाज पिता शेख सलीम और इमरान मेमन पिता यूनुस मेमन जिसमें से पूरे मुस्लिम समाज जनों ने शेख अयाज पिता शेख सलीम को निर्विरोध मुस्लिम अंजुमन सदर घोषित किया गया यह घोषणा यह घोषणा मुस्लिम अंजुमन के पूर्व सदर ने पूरे अवाम के बीच करी शेख अयाज भाई ने सभी का शुक्रिया अदा किया और कहां कि मेरे से जितना हो सकेगा तन मन धन से मैं अपनी समाज के लिए हर संभव प्रयास करता रहूंगा और अपने समाज को प्रगति की ओर ले जाने का वादा भी मुस्लिम समाज से किया और शेख वसीम गुड्डा रियाज मेमोरी नाजिम खान सैयद दिलशाद अली अतीक उस्ताद जाकिर खान शहजाद खान इरफान शेख सादिक चाचा मुस्ताक चाचा छोटा चाचा दद्दा कुरैशी मंजूर कुरैशी जब्बार चौधरी और सैकड़ों मुस्लिम समाज जन ने सभी एक दूसरे से गले मिलकर मुबारकबाद पेश की