बडवाह
मुस्लिम समाज द्वारा इमाम हुसैन की याद में मनाए जा रहे 11 दिवसीय मोहर्रम पर्व का गुरुवार शाम को कर्बला में ताजियों के विसर्जन के साथ समापन हुआ है।
मौलाना आजाद मार्ग से दोपहर करीब 12 बजे ताजियों का चल समारोह नगर से करीब 3 किमी दूर स्थित कर्बला के लिए निकला। जो गोल बिल्डिंग,झंडा चौक, कालका माता मन्दिर से होता हुआ जयंती माता रोड फारेस्ट आफिस के पीछे स्थित कर्बला पर पहुंचा। व शाम को 6 बजे तक 35 से ज्यादा छोटे बड़े ताजियों का विसर्जन किया गया। इस दौरान हजारों लोगों हुजूम शामिल रहा।
कर्बला पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर स्थानीय गोताखोर बाबूलाल मंगले सहित टीम तैनात रही।व एसडीआर्फ़ की टीम भी मौजूद रही
इस अवसर पर मुस्लिम अंजुमन कमेटी के सदर शेख अयाज,नायब सदर वाशिम गुड्डा सहित कमेटी द्वारा सराहनीय कानून व्यवस्था को लेकर एसडीओपी श्रीमति अर्चना रावत,तहसीलदार शिवराम कनासे,थाना प्रभारी बलराम सिंह राठौर सहित प्रशासनिक अमले
सहित गोताखोरों बाबूलाल मंगले पंकज का शाल श्रीफल भेंटकर कर सम्मान कर आभार व्यक्त किया गया।