जिले के 33989 परीक्षा होंगे शामिल
खरगोन माध्यमिक शिक्षा मण्डल मप्र भोपाल की हायर सेकेण्डरी परीक्षा 2025 आगामी 25 फरवरी से तथा हाई स्कूल परीक्षा 27 फरवरी से प्रारंभ होने जा रही है। इन परीक्षाओं में जिले के 33989 परीक्षार्थी शामिल होंगे। कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल के मार्गदर्शन में जिले में यह परीक्षाएं व्यवस्थित रूप से संचालन के लिए सभी आवश्यक तैयारियां कर ली गई है।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री एसके कानुड़े ने बताया कि हायर सेकेण्डरी परीक्षा 2025 के लिए खरगोन जिले में 87 परीक्षा केन्द्र बनाएं गए हैं। इन केन्द्रों पर 12 हजार 565 नियमित एवं 2709 स्वाध्यायी परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। हाई स्कूल परीक्षा 2025 के लिए जिले में 95 परीक्षा केन्द्र बनाएं गए हैं। इन केन्द्रों पर 16 हजार 768 नियमित एवं 1947 स्वाध्यायी परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। 11 परीक्षा केन्द्रों को अति संवेदनशील परीक्षा केन्द्र के रूप में चिन्हित किया गया है।
हायर सेकेण्डरी एवं हाई स्कूल परीक्षा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रातः 09 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी। परीक्षार्थी को प्रातः 08ः30 बजे तक अपने कक्ष में पहुंचना अनिवार्य होगा। इन परीक्षाओं के संचालन के लिए परीक्षा केन्द्राध्यक्ष नियुक्त कर दिए गए हैं और 1900 पर्यवेक्षकों का भी चयन कर लिया गया है। परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा के दौरान निगरानी के लिए विकासखण्ड स्तर पर दो-दो निरीक्षण दल गठित किये गए हैं और अति संवेदनशील परीक्षा केन्द्रों के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गई है।