अक्रोशित किसानो ने जे.डी.का जलाया पुतला

बड़वाह ब्लाक के सनावद कृषि उपज मंडी मे दो माह पूर्व व्यापारी द्वारा 202 किसानों की डालर चने उपज की खरीदी कर 4 करोड़ 32 लाख रुपए का भुगतान नहीं करने पर आक्रोशित किसानों ने बड़वाह कृषि उपज मंडी गेट के सामने सयुक्त संचालक महेंद्र सिंह चौहान के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए पुतला जलाया है। विदित रहे कि इस मामले को लेकर किसान पिछले 6 दिनों से एसडीएम कार्यालय के बाहर क्रमिक हड़ताल पर है। इस दौरान चार किसानो की भूख हड़ताल विधायक सचिन बिरला ने आश्वासन देकर समाप्त करवाई थी।जो क्रमित हड़ताल मे बदल गई। लेकिन अभी तक राशि का भुगतान नहीं होने से किसानों ने भारी आक्रोश है।राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के जिला महामंत्री सीताराम इंगला ने बताया की पिछले 2 महीने से किसान अपनी उपज की राशि के लिए लगातार आंदोलन के माध्यम से प्रयासरत है।उन्होंने सयुक्त संचालक पर आरोप लगाया है उन्होंने किसानों को लगातार गुमराह करने का काम किया है।जब भी किसानों ने उन्हें धरना स्थल पर बुलाया वो बीमारी का बहाना करके चले जाते थे।इसलिए किसानों ने मांग की है की जेडी की लापरवाही और संपति की जांच हो।इनके खिलाफ एफआईआर एवम एसआईटी जांच हो।