बाल दिवस मनाया

बड़वाह ॐ मां नर्मदा मूकबधिर मंदबुद्धि एवं दृष्टि बाधित आवासीय विद्यालय में पंडित जवारहरलाल नेहरू जी की जयंती मनाई गई जिसमें विद्यालय में सर्वप्रथम सरस्वती पूजन एवं जवाहरलाल नेहरू जी की प्रतिमा पर माल्या अर्पण किया गया जिसमें मुख्य अतिथि मोबाईल स्त्रोत सलाहकार आलोक चंद्रवंशी द्वारा किया गया। जिसमें विद्यालय की नेत्र हीन छात्रा कुमारी रोशनी पिता जितेंद्र द्वारा जवाहरलाल नेहरू जी का जीवन परिचय दिया गया। मुक बधिर बच्चों को सांकेतिक भाषा में विद्यालय के इंटर पीटर शिक्षक पराग कदम द्वारा समझाया गया। जिसके बाद बच्चो को टॉफी और स्वल्पाहार कराया गया ।जिसमें प्राचार्य विजय मालवीय, खुशी चौधरी, उर्मिला गाडगे ,पराग कदम ,पिंकी सोलंकी, सरदा मेहता, इंदिरा जोशी, दीपमाला मालवीय, खुशबू वानखेडे उपस्थित थे lसमस्त कार्यक्रम विद्यालय के संचालक संजय कदम के मार्ग दर्शन पर किया गया।