बड़वाह
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन शाखा-सनावद बडवाह के करीब 20 से ज्यादा चिकित्सको द्वारा पश्चिम बंगाल मे महिला चिकित्सक
का बलात्कार एवं निर्मम हत्याका विरोध दर्ज करते हुए शनिवार को महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम एक ज्ञापन एसडीएम कार्यालय मे नायब तहसीलदार विजय पाल सिंह चौहान को दिया गया।ज्ञापन का वाचन करते हुए डा ओपी टेगरने बताया कि पश्चिम बंगाल में महिला चिकित्सक का बलात्कार एवं निर्मम हत्या के संबंध में विरोध दर्ज कर इस घटना की निन्दा करते है। यह घटना दुखःद और चिंताजनक है।
यह घटना न केवल चिकित्सा समुदाय के लिये बल्कि पूरे समाज के लिये भी एक बड़ा आघात है।उक्त घटना के विरोध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के आव्हान पर सम्पूर्ण देश के साथ-साथ बडवाह सनावद में भी 17 अगस्त को प्रातः 6.00 बजे से 18 अगस्त तक प्रातः 6.00 बजे तक चिकित्सकीय कार्य नहीं किया जावेगा।इस मामले में हम अनुरोध करते है कि तुरंत कार्यवाही कर दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी जाए।साथ ही – चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिये आवश्यक कदम उठाए जाऐं।