बिजली कंपनी के एमडी ने बरसते पानी में किया निरीक्षण

  

इन्दौर : मंगलवार, जुलाई 23, 2024,

 मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक (एमडी) श्री अमित तोमर ने मंगलवार को खरगोन एवं खंडवा जिले का दौरा किया। श्री तोमर ने बरसते पानी में खंडवा जिले के पुनासा क्षेत्र के बिल्लौर ग्राम में  रिवेम्प्ड डिस्ट्रिब्यूशन सेक्टर स्कीम (RDSS) के तहत नए ट्रांसफार्मर का कार्य देखा। श्री तोमर ने अधिकारियों से पूछा कि इस कार्य से कितने किसान लाभान्वित होंगे। श्री तोमर ने खरगोन जिले के बड़वाह क्षेत्र के ग्राम लखनपुरा का भी दौरा किया। वहां उन्होंने लखनपुरा के ग्रामीणों के लिए RDSS के तहत लगाए 100 केवीए के ट्रांसफार्मर से सप्लाय देखी। एमडी श्री तोमर ने अधिकारियों से गुणवत्तापूर्ण आपूर्ति, शिकायत निवारण व राजस्व संग्रहण समय पर करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक श्री रिंकेश कुमार वैश्य, खंडवा के अधीक्षण यंत्री श्री संजय कुमार जैन, कार्यपालन यंत्री श्री हिमांशु चौहान, खरगोन के अधीक्षण यंत्री श्री एसएस वर्मा, बड़वाह कार्यपालन यंत्री श्री अलिंद देशपांडे आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।

sanjay upadhyay

Sanjay Upadhyay

Journalist