दिव्यांग नेत्रहीन विधार्थियो के उत्कृष्ठ सेवाओं के लिए संस्था के संचालक संजय कदम को किया सम्मनित

बड़वाह नशा समाज के लिए अभिशाप है। नशे से सिर्फ एक इंसान बर्बाद नहीं होता, बल्कि उसका पूरा परिवार नशे से परेशान हो जाता है, इसलिए हमे खुद को और अपने परिवार को नशे की लत से दूर रखना है।उक्त बात ॐ मां नर्मदा मूकबधिर दृष्टिबाधित एवं मंदबुद्धि आवासीय विद्यालय में 2अक्तुम्बर से 8अक्टू तक चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान के कार्यक्रम के दौरान एसडीओपी अर्चना रावत ने विधार्थियो को शपथ दिलाते हुए अपने विचार व्यक्त किए।कार्यक्रम समापन के पश्चात दिव्यांग नेत्रहीन विधार्थियो के उत्कृष्ठ सेवाओं के लिए संस्था के संचालक संजय कदम को नगर पालिका परिषद बड़वाह के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पार्षद रूपसिंह रावत रजनी भंडारी पार्षद प्रतिनिधी विजय सोनी विजय महाजन गगन भाटिया साबिर भाई समाजसेवी रमेश विजयवर्गीय के द्वारा प्रशसा पत्र शील्ड शाल श्रीफल से मंच से सम्मानित किया।

नशा मुक्ति रैली निकाली

संचालक संजय कदम ने बताया कि सभी विद्यार्थियों को नशा नहीं करने की शपथ दिलाई और नशे से होने वाले नुकसान के बारे में विस्तार से बताया। इस दौरान बच्चों ने कई मार्गों और चौराहों से होकर नशा नहीं करने के स्लोगन नारों के साथ लोगों को संदेश दिया। उन्होंने नशा मुक्ति अभियान की जागरूक रैली निकाली।इस अवसर पर प्राचार्य विजय मालवीय, खुशी चौधरी, उर्मिला गाडगे ,पराग कदम ,पिंकी सोलंकी, सरदा मेहता, इंदिरा जोशी, दीपमाला मालवीय, खुशबू वानखेडे उपस्थित थे l