इंदौर जिले के युवा करेंगे फसलों की गिरदावरी

  

युवाओं से मंगाये गये आवेदन

इन्दौर : रविवार, जून 30, 2024,

      इंदौर जिले में राज्य शासन द्वारा दिये गए दिशा निर्देशानुसार फसलों की गिरदावरी के लिए अब युवाओं को भी जोड़ा जायेगा। इसके लिए इच्छुक युवाओं से 10 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन मंगाये गये है। फसलों की मध्यप्रदेश भू अभिलेख नियमावली के अनुसार फसल गिरदावरी कार्य वर्ष में 03 बार (मौसम खरीफ/रबी/जायद) में सारा एप के माध्यम से की जाती है। जिसका उपयोग उपार्जन, फसल बीमा आदि योजनाओं में सतत् रूप से किया जाता है।

             फसल गिरदावरी कार्य में पारदर्शिता लाने हेतु भारत सरकार द्वारा डिजिटल क्रॉप सर्वे का कार्य प्रारंभ किया गया है। यह प्रत्येक मौसम हेतु लगभग 45 दिन की कार्यवाही होती है। जिसमें जिओ फेंस (पार्सल लेवल) तकनीक के माध्यम से खेत में बोई गई फसल का फोटो खींचकर फसल सर्वेक्षण का कार्य नियत अंतराल में पूर्ण किया जाएगा। इस योजना में मौसम खरीफ 2024 डिजिटल क्रॉप सर्वेक्षण हेतु सर्वेयर पंजीयन 10 जुलाई 2024 तक किए जाए। उक्त कार्य हेतु ग्राम के स्थानीय युवा/निकटतम ग्राम पंचायत के निवासी जिनकी आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष के मध्य हो MPBHULEKH पोर्टल पर पंजीयन के लिए पात्र है। इसमें आधार OTP से पंजीकरण भू-लेख पोर्टल के माध्यम से होगा पटवारी द्वारा ग्राम आवंटन किया जाएगा। युवा द्वारा सारा एप के माध्यम से कार्य संपादित किया जायेगा। जिनकी न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता कक्षा 8 वीं उतीर्ण निर्धारित की गई है तथा उनके पास मोबाईल फोन (Android वर्जन 6+) मय इंटरनेट उपलब्ध होना जरूरी है। पंजीयन कार्य हेतु युवाओं को निर्धारित राशि का भुगतान भी किया जायेगा।

sanjay upadhyay

Sanjay Upadhyay

Journalist