गोवंशों को दुर्घटनाओं से बचाने के लिए सींग पर लगाए गए रेडियम,


बड़वाह। मध्यप्रदेश सरकार के मुखिया की मंशा एवं पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा जारी आदेश अनुसार मध्यप्रदेश के सभी थानों में आयोजित हुए “पुलिस जनसंवाद” कार्यक्रम में गोवंश को दुर्घटना से बचाने के लिए सींग पर रेडियम लगाने का सुझाव दिया गया था। जिसे आज बड़वाह थाने टी आई प्रीतम सिंह ठाकुर द्वारा इंदौर इच्छापुर राष्ट्रीय राजमार्गों घूम रहे गोवांशो को पकड़ कर उनके सींग पर रेडियम लगाया। जिस से वाहन चालकों को दूर से सड़क पर गोवंश दिख जाए। और दुर्घटनाएं होने से बच जाए।