गुरु भक्तो ने मनाया बालीपुर सरकार का जन्म उत्सव।

https://youtu.be/uotsTcqaBEY

  

    बड़वाह में परम पूज्य ब्रम्हलीन संत श्रीश्री 1008 श्री गजाननजी महाराज 'बालीपुर सरकार' का 103वां जन्मोत्सव 6 मार्च को बड़वाह के श्री रेवा जी  फैब्रिकेसन के मंदिर में मनाया  शाम 4 बजे से गु रु भक्त  सावलिया गमछा पहन कर बाबा की देव्य मूर्ति का  अभिषेक कर गु रू का श्रंगार भी किया   बाद गु रु भक्तो ने आतिशबाजी कर  गु रु देव की आरती  कर प्रसाद वितरण भी किया