बड़वाह नगर में गुरुनानक जयंती पर्व के अवसर पर दोपहर 03.30 बजे गुरुद्वारा से नगर के मुख्य मार्गो से नगर कीर्तन निकला ।
जिनका स्वागत अभिनंदन,सत्कार संस्कृति शाखा बड़वाह हम फाउंडेशन भारत द्वारा महात्मा गांधी मार्ग पर मंच लगा कर किया गया। जुलूस में सेवा दारो का पुष्प वर्षा से स्वागत किया।और गुरु सिंग सभा अध्यक्ष श्री रवींदर सिंह भाटिया का पुष्प माला पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया।
जिसमे शाखा केशिवराज वर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष,प्रवीण श्रीमाली जिला संरक्षक,नीति देशवाली शाखा अध्यक्ष,कविता चौहान संस्कार सेवा संयोजक,प्रियंका पाराशर जिला महिला सहभागिता प्रमुख,कीर्ति अरोरा महामंत्री,नवीन दुबे,सारिका खेडेकर,आशा गंगराड़े पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित थे।