
बड़वाह सनावद नगर में जन्मे वात्सल्य वारिधि आचार्य श्री १०८ वर्धमान सागर महाराज की ७५ वी जन्म जयंती महोत्सव पारसोला राजस्थान में भव्य रूप से मनाई जाएगी जिसका निमंत्रण पत्र पारसौला से पधारे समाज बंधुओ एवम आचार्य श्री के संघस्थ बड़वाह नगर गौरव ब्रह्मचारी राजेंद्र जैन गज्जु भैया द्वारा स्थानीय समाजजनों को दिया गया,इस शुभ अवसर पर नगर गौरव ब्रह्मचारी राजेंद्र जैन गज्जू भैय्या ने कुम्हार मोहल्ला स्थित अपनी पुस्तेनी जमीन स्थानीय दिगंबर जैन समाज पोरवाड़ पंचायती में दान देने की घोषणा की उक्त घोषणा का सकल दिगंबर जैन समाज ने स्वागत किया एवं समाज की कमेटी द्वारा ब्रह्मचारी गज्जू भैय्या एवम परिवार जनों का तिलक माला एवं दुपट्टा ओढ़ा कर सम्मान किया गया,साथ ही बाहर से पधारे अतिथियों का भी कमेटी के सदस्यों द्वारा सम्मान किया गया,कार्यक्रम में प्रवीण जैन कमलेश जैन कमल जैन संगीतकार संजय जैन रीमा श्रेयांश जैन ऋषभ जैन रितेश जैन महावीर जैन बाहुबली संजय जैन बबलू अजय जैन बठेली दीपक जैन जयदीप विजय जैन प्रमोद जैन अजीत जैन मेडिकल शशांक जैन सुधर्म जैन वैभव जैन संदीप जैन गोरू श्रीमती सुधा जैन सुलोचना जैन उषा जैन आशा जैन संगीता जैन सहित अनेक समाज बंधु उपस्थित थे,कार्यक्रम का संचालन सचिव रविंद्र जैन ने किया आभार अध्यक्ष अशोक जैन ने व्यक्त किया,उपरोक्त जानकारी समाज के प्रचार मंत्री मनीष जैन द्वारा दी गई!