मां ऊं नर्मदा मुक बधिर एवं द्रष्टि बाधित आवासीय विद्यालय ने मनाया शिक्षक दिवस

बड़वाह मां ऊं नर्मदा मुक बधिर एवं द्रष्टि बाधित आवासीय विद्यालय सुराणा नगर बडवाह ने सर्व पल्ली डॉ राधाकृष्णन का जन्म दिवस शिक्षक दिवस के रुप मे मनाया गया जिसमें सर्व प्रथम विधालय कि वरिष्ठ शिक्षिका श्री मती इन्दिरा जोशी के द्वारा सरस्वती पूजन एवं माल्यार्पण किया गया विधालय कि नेत्रहीन बालिका रोशनी पिता जितेन्द्र के द्वारा सर्व पल्ली डॉ राधाकृष्णन के जीवन के बारे मे बताया गया मुक बधिर बच्चों को पराग कदम द्वारा सांकेतिक भाषा में समझाया गया कार्यक्रम का संचालन विधालय के प्राचार्य विजय मालवीय ने किया जिसमें विधालय के स्टाफ खुशबू वानखेड़े उर्मिला गाडगे दिप माला इन्दिरा जोशी पिंकी सोलंकी सरदार मेहता आदि स्टाफ उपस्थित था समस्त कार्यक्रम विधालय के संचालक संजय कदम ने किया।