कांग्रेस तीनो लोक में घोटाला करती है  जेपी नड्डा

बडवाह में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बडवाह विधनासभा प्रत्याशी सचिन बिर्ला के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित किया गया। जेपी नड्डा ने सभा के दौरान कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा की कांग्रेस तीनो लोक में घोटाला करती है । जमीन , आकाश ओर जल में भरष्ट्राचार किया है जब जब कांग्रेस सरकार आई तब तब अनाचार भष्ट्राचार , अत्याचार , किया है लेकिन भाजपा सरकार ने विकाश हुआ, लोगो के हित में काम हुए , महिलाओं का शसक्तीकरण होगा युवाओ के रोजगार के लिए काम होगा। कांग्रेस कमलनाथ की 15 महीने की सरकार ने भष्ट्राचार ही किया कमलनाथ सहित चाचा भतीजे ने भष्ट्राचार किया है  कमलनाथ सरकार ने पीएम आवास बनाना रोका था।वही भाजपा सरकार ने देश पीएम आवास सहित 12 करोडो शौचालय बनाये, 11 करोडो किसानो को पीएम समान्य निधी दी जा रही। शिवराज सिंह सरकार ने 40 लाख बच्चीयो को लखपति बनाया है, महिला सशक्तिकरण हुआ है लाडली बहना योजना कारगर साबित हो रही है, 33 प्रतिशत आरक्षण देश में हुआ है।