खरगोन संचालनालय खेल और युवा कल्याण विभाग मध्यप्रदेश शासन भोपाल के निर्देशानुसार पुरे मप्र में खेल दिवस खेल सप्ताह दिवस के रूप में मनाया गया। इसी के तहत जिला खेल और युवा कल्याण विभाग खरगोन में भी जिले में 27 अगस्त से 31 अगस्त तक विभिन्न खेल और मनोरंजनात्मक खेल गतिविधियों का आयोजन किया गया। 31 अगस्त को खरगोन में समापन अवसर पर आस्था ग्राम के बालक बालिका के लिए मंलखभ खेल का आयोजन किया गया। जिला खेल अधिकारी पवी दुबे ने बताया कि खेल सप्ताह में खरगोन जिले के लगभग 03 हजार खिलाडिय़ों को पारंपरिक खेल और मनोरंजनात्मक खेल गतिविधियों में अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिला है। पुरे जिलें में खेल विभाग खरगोन के कोच उच्छमसिह रावत (बास्केटबॉल), सत्यवीर पुरोहित (मंलखभ), ज्योति बाल रावत ( एथलेटिक्स), प्रवीण किरावर राकेश अंथनकर (हाँकी), खरगोन समन्वयक जीतेन्द्र हिरवे, भानुप्रताप दसौदी (भगवानपुरा), पंकज बर्डे (कसरावद), अरूणा खोडे (गोगावां), आशिष गुप्ता (झिरन्या), अनिता हिरवे (महेश्वर), स्वाति शर्मा (सेंगाव) नेहा कुशवाह (भीकनंगाव) और जिले के खेल शिक्षक के सहयोग से खेल गतिविधियों का आयोजन किया गया।