बड़वाह महिला एवं बाल विकास विभाग बड़वाह द्वारा ग्राम खमकी बारूल के झाबुआ फलिए में कुपोषण निवारण शिविर का आयोजन किया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामगोपाल तंवर समाजसेवी ने शासन की समस्त योजनाओ का लाभ लेने के लिए ग्रामीणो से अपील की एंव ग्रामीणो से आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, संबल योजना कार्ड, ई श्रम कार्ड, मतदाता परिचय पत्र, मतदाता सूची में नाम जुड़वाना, समग्र आई डी आदि कार्य समय पर पूर्ण करवाए ताकीं शासन की योजनाओ का लाभ मिल सके।इस अवसर पर अनिल जैन परियोजना अधिकारी द्वारा ग्रामीणो को महिला बाल विकास विभाग द्वारा संचालित समस्त योजनाओ के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया तथा योजना के नियमो के बारे में बताया गया।
इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की सीएचओ नंदनी भुरैया द्वारा महिलाओ किशोरियो एवं बच्चो का स्वास्थ्य पिरक्षण किया गया एवं उन्हे दवाईयां एवं विटामिन वितरण किया गया।इस अवसर पर सेक्टर पर्यवेक्षक सुशिला खलको द्वारा कुपोषण होने के कारण एवं उसे कैसे दूर किया जाए जैसे खान पान, स्वच्छता एवं जीवन शैली के बारे में बताया गया।कार्यक्रम का संचालन रेखा रावत आंगनवाडी कार्यकर्ता द्वारा किया गया एवं आभार राधा द्वारा माना गया।