बड़वाह दिनांक 26/11/2024 को मां ॐ नर्मदा मूक बधीर , मंद बुद्धि एवं दृष्टि बाधित आवासीय विद्यालय सुराना नगर बड़वाह में संविधान दिवस मनाया गया विद्यालय के प्राचार्य विजय मालवीय द्वारा समस्त स्टॉप ओर बच्चो को संविधान के बारे में बताया गया संविधान सभा का गठन , संविधान सभा की समितियां , स्त्रोत, जैसे प्रारूप समिति , झंडा समिति , आदि व संविधान संशोधन के बारे में बताया गया दिनांक 26/11/1949 को संविधान स्वीकार किया गया था।इस वर्ष देश के संविधान को स्वीकार करने के 75 वर्ष पूरे होने पर एक वर्ष तक हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान अभियान चलाया जा रहा है जिसमें विद्यालय के समस्त स्टॉप उपस्थित थे।