कलेक्टर ने बड़वाह में ली राजस्व अनुभाग के तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक और पटवारियों की बैठक
बड़वाह कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने 27 नवंबर को बड़वाह में राजस्व अनुविभाग के सभी तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षकों और पटवारियों की बैठक लेकर राजस्व महा अभियान 3.0 की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में संयुक्त कलेक्टर श्री सत्यनारायण दर्रे, बड़वाह एसडीएम श्री प्रताप कुमार अगास्या, डिप्टी कलेक्टर सुश्री पूर्वा मंडलोई एवं जनपद सीईओ सुश्री कंचन डोंगरे उपस्थित थीं।
बैठक में कलेक्टर श्री शर्मा ने पटवारी हल्का वार राजस्व महाअभियान के बिंदुओं नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, खसरा से आधार लिंकिंग, फार्मर रजिस्ट्री, परंपरागत रास्तों के चिन्हांकन, नक्शा शुद्धिकरण की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि राजस्व महा अभियान-3.0 में बड़वाह अनुभाग की प्रगति सबसे कम पाई गई है। इसमें सुधार की आवश्यकता है। अतः सभी पटवारी और राजस्व निरीक्षक अपना कार्य जिम्मेदारी के साथ करें और प्रो एक्टिव होकर कार्य करें। पटवारी को गांव में बी-1 के वाचन की आवश्यकता नहीं पड़ना चाहिए। गांव में किसी भी व्यक्ति की मृत्यु होने की सूचना प्राप्त होने पर शीघ्रता से फौती दर्ज कर उसके वारिसों का नाम रिकॉर्ड में दर्ज किया जाए। अविवादित नामांतरण, सीमांकन एवं बंटवारा के प्रकरण समय सीमा में निराकृत होना चाहिए। नामांतरण के प्रकरण में नामांतरण के साथ ही खसरे में अपडेशन का कार्य हो जाना चाहिए। आवेदक को भी खसरा अपडेट हो जाने की सूचना उसके व्हाट्सएप नंबर पर मिल जाना चाहिए।
कलेक्टर श्री शर्मा ने कहा कि राजस्व महा अभियान के प्रकरणों के साथ ही सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों का भी त्वरित निराकरण करना है। सभी पटवारी जनता की सेवा के दृष्टिकोण के साथ काम करें और अपने मुख्यालय पर रहे। पटवारी नियमित रूप से अपने हल्के के ग्राम में उपस्थित रहकर सेवाएं दें। बैठक में पटवारियों को उनके काम में आ रही समस्याओं को सुना गया। पटवारियों से कहा गया कि वे अपने हल्के के सभी किसानों को समझाएं कि अब हर योजना का लाभ लेने के लिए उनका आधार नंबर लिंक होना जरूरी है। अतः सभी किसान अपने आधार नंबर को खसरे से लिंक कराएं। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के सभी पात्र किसानों की ई-केवाईसी शत प्रतिशत हो जाना चाहिए।
बैठक में सभी तहसीलदार एवं नायब तहसीलदारों को निर्देशित किया गया कि वे अपने क्षेत्र के पटवारियों के काम पर सतत निगरानी रखें और उनके काम का प्रतिदिन का फीडबैक लें। राजस्व महा अभियान 3.0 और सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों में किसी भी तरह के लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसमें लापरवाही पाए जाने पर जिम्मेदार व्यक्ति पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
बैठक में सभी पटवारियों को निर्देशित किया गया कि वे गांव के सचिव, रोजगार सहायक, आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, एएनएम से समन्वय कर फार्मर रजिस्ट्री का कार्य तेजी से करें। फार्मर रजिस्ट्री के लिए गांवों में शिविर लगाकर युद्धस्तर पर कार्य करने के निर्देश दिए गए।