बड़वाह नगर पालिका परिषद ने नगर में किया 10 करोड़ के विकास कार्यो का भूमि पूजन

बड़वाह में नगर पालिका परिषद द्वारा नपाध्यक्ष राकेश गुप्ता की अध्यक्षता व अगवाई में भाजपा जिला महामंत्री महिम ठाकुर के मुख्य‍ अतिथ्य में चंद्रपालसिंह तोमर, लक्ष्मपणसिंह काग के विशेष अतिथ्य् में इंदौर रोड पर मुख्यतमंत्री अद्योसंरचना चतुर्थ चरण अंतर्गत इंदौर इच्छापुर मार्ग के चौडीकरण के निर्माण कार्य लागत 2 करोड 50 लाख रुपए
व नगर पालिका कार्यालय एवं नवीन बस स्टेनड भवन निर्माण कार्य लागत 5.00 करोड सहित वार्ड क्रमांक 05 व 06 में सीसी रोड़ निर्माण वार्ड क्रमांक 07 व 08 में 4 उद्यान का सौन्दर्यीकरण के करीब 10 करोड रुपए के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया है।

इस दौरान भूमि पूजन कार्यक्रम में नगर के वरिष्ठ जनप्रतिनिधि पूर्व मंडल अध्यक्ष महेन्द्रण सिंह भाटिया,गोपी सोनी,सुरेंद्र पंडया,कांग्रेस शहर अध्य‍क्ष प्रवीण शर्मा, संजय जैन,जोगेन्द्र् सिंह भाटिया एवं पार्षदगण सुनिल चौधरी,रोहित चौरसिया,रूपसिंह रावत, श्रीमती सीमा अनिल कानूनगों, विजय सोनी, विजय महाजन,साबिर खान,गगन भाटिया, कृष्पालसिंह तोमर,व स्वछता ब्रांड एम्बेसडर प्रवीण श्री माली सहित नगर पालिका उपयंत्री आशीष राठौर समस्त कर्मचारीगण एवं नगर के गणमान्य नागरिक महिला जनप्रति‍निध भी उपस्थित रहें।कार्यक्रम के अंत में समस्तजनों का मुख्यं नगर पालिका अधिकारी कैलाशचंद्र कर्मा द्वार अभार व्यक्त किया गया।