मदद के लिए समाजसेवी मुश्ताक मलिक ने हाथ बढ़ाया

सनावद / नाखूना नामक आंखों की गंभीर बीमारी से पीड़ित श्रमिक राजकुमार गोलकर की मदद के लिए समाजसेवी मुश्ताक मलिक ने हाथ बढ़ाया। मलिक ने आर्थिक मदद कर गोलकर की आंख की शल्य चिकित्सा करवाई और अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया।
नगर के सुप्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ.बलराम खनोतिया ने गोलकर की आंख की सफल शल्य चिकित्सा की। डॉ. खनोतिया ने बताया कि आंखों की नाखूना नामक बीमारी की लंबे समय तक अनदेखी की जाए तो आंखों की रोशनी जाने की आशंका बन जाती है। नाखूना बीमारी में आंखों पर लाल रंग की झिल्ली चढ़ने लगती है। इसलिए आंखों में नाखूना के लक्षण दिखते ही नेत्र रोग विशेषज्ञ को आंखें दिखाना चाहिए।
गोलकर एवं परिजनों ने समाजसेवी मलिक एवं डॉ. खनोतिया की मदद के प्रति आभार व्यक्त किया। मलिक ने समाज के सामर्थ्यवान नागरिकों से गरीबों की मदद के लिए आगे आने का आव्हान किया। इस दौरान स्वास्थ्यकर्मी
कपूरचंद बिर्ला,मोहन गुर्जर,जितेंद्र सोलंकी,दिनेश बिर्ला का सराहनीय सहयोग रहा।