बड़वाह माननीय मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा स्वछता ही सेवा अभियान एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के 51000 आवासों का ग्रह प्रवेश साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 का शुभारंभ किया गयाकार्यक्रम का लाइव प्रसारण नगर पालिका में किया गया,
कार्यक्रम के दोरान माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस के अवसर पर नगर पालिका बड़वाह द्वारा कपड़े की थैली बटवाई गयी, थैली पर एक पेड़ माँ के नाम का संदेश दिया गया,नगर पालिका अध्यक्ष राकेश गुप्ता द्वारा स्वछता की शपथ दिलायी गयी,साथ ही बस स्टैंड, बाबा साहब भीमराव उद्यान, पर सफाई अभियान चला कर श्रम दान किया गया, नगर पालिका परिसर में एक पेड़ माँ के नाम अंतर्गत पौधा रोपण कार्य किया गया,ऊक्त कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष राकेश गुप्ता, भाजपा जिला उपाध्यक्ष बलराम पटेल,जनपद उपाध्यक्ष वीरेंद्र माले ,एसडीएम प्रताप सींग अगास्या, मुख्य नगर पालिका अधिकारी कुलदीप किंशुक,जनपद सीईओ कंचन डोंगरे,स्वास्थ अधिकारी प्रकाश चित्ते,स्वछता ब्रांड एम्बेसडर सोनाली पंवार, स्वछता चैपियन अनिल कानूनगो,पार्षद रूप सिंह रावत, पार्षद प्रतिनिध कृष्णपाल सिंह तोमर,विजय सोनी सहित गणमान्य नागरिक,सहित ओम मां नर्मदा मूक बधिर स्कूल, , सीएम राइज स्कूल, के बच्चों सहित महिला बाल विकास और आंगनवाडी कार्यकर्ता उपस्थित रही, कार्यक्रम का संचालन सतविंदर सिंह भाटिया ने किया