अनंत चतुर्दशी पर निकलने वाले झाकियों के चल समारोह मार्ग का एसपी ने किया निरीक्षण

बड़वाह मंगलवार शाम को अनंत चतुर्दशी पर निकलने वाले झाकियों के चल समारोह को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना ने नागेश्वर मंदिर, सीआईएसएफ गेट एमजी रोड सहित चल समारोह मार्ग का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा।इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था प्रकाश व्यवस्था, यातायात व्यवस्था आदि का जायजा लिया।इस दौरान श्री मीना ने गणेश विसर्जन को लेकर नर्मदा घाट पर भी निरीक्षण करने की बात कही।व स्थानीय पुलिस अधिकारियों को व्यवस्था के संबंध मे आवश्यक दिशा निर्देश दिए।इस दौरान एसडीएम पीएस अगास्या, एसडीओपी श्रीमति अर्चना रावत,थाना प्रभारी बलराम सिंह राठौर सहित अमला मौजूद रहा।

sanjay upadhyay

Sanjay Upadhyay

Journalist