बड़वाह मां ॐ नर्मदा मूक बधीर मंद बुद्धि एवम दृष्टि बाधित आवासीय विद्यालय में आज स्कूल चले हम अभियान के तहत विद्यालय में प्रवेश उत्सव मनाया गया।जिसमे मुख्य अतिथि बि आर सी महोदय रेवाराम बर्मन , बि ए सी महोदय खोड़े जी , मोबाइल स्त्रोत सलाहकार आलोक चंद्रवंशी , सामाजिक न्याय विभाग से नोडल अधिकारी कमलेश बिरला जी की उपस्थिति में प्रवेश उत्सव मनाया गया। जिसमे सर्वप्रथम दृष्टि बाधित बालिका रोशनी , सुहाना , कार्तिक के द्वारा सरस्वती वंदना की गई। जिसके पश्चात अधिकारियों द्वारा बच्चो को तिलक लगा कर प्रवेश उत्सव मनाया गया। जिसमे आज नवीन प्रवेश वाले बच्चो को तिलक लगाया गया और चाकलेट दी गई। जिसमे विधालय एवम छात्रावास का बी आर सी महोदय द्वारा निरीक्षण कर भोजन की गुणवता भी देखी। विद्यालय के संचालक संजय कदम , प्राचार्य विजय मालवीया ,शिक्षिका पिंकी सोलंकी , दिलीप कदम आदि स्टॉप उपस्थित थे।