ओंकारेश्वर डैम के 9 गेट खोले

ओम्कारेश्वर तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर डैम के आज 9 गेट खोले गए
वहीं इंदिरा सागर डैम के भी 12 गेट खोले गए हैं
लगातार नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ने लगा डैम के गेट खोलने से
प्रशासन के टीम घाटों पर तैनात क्षेत्र में अलर्ट जारी कर रखा प्रशासन के टीम और होमगार्ड के टीम घाटों पर तैनात किसी प्रकार की कोई घटना ना हो मांधाता थाना प्रभारी एवं तहसीलदार और मांधाता एसडीएम मौके पर मौजूद