पानी सप्लाय करने वाले कर्मचारी के सिर पर कट्टा अड़ाकर दो बाइक सवार दो तोले की सोने की चेन लेकर हुए फरार

पानी सप्लाय करने वाले कर्मचारी के सिर पर कट्टा अड़ाकर दो बाइक सवार दो तोले की सोने की चेन लेकर हुए फरार

बड़वाह

नर्मदा रोड स्थित नर्मदा भवन के सामने गुरुवार सुबह करीब 6:15 बजे के आस पास नगर पालिका के पीने का पानी सप्लाय करने वाले कर्मचारी राजू राव के साथ कट्टे की नोक पर दो अज्ञात बाइक सवार व्यक्तियो द्वारा दो तोले सोने की चैन छीनकर फरार होने की घटना घटित हुई है।

फरियादी द्वारा घटना के तुरंत बाद 100 डायल पर फोन लगाया गया। लेकिन उसका फोन रिसीव नहीं किया गया।
पश्चात फरियादी द्वारा करीब 10 बजे पुलिस थाने पहुंचकर थाना प्रभारी निर्मल कुमार श्रीवास को घटना की जानकारी से अवगत कराया गया।

उसके बाद पुलिस द्वारा फरियादी के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। जिसमे एक बाइक पर सवार दो व्यक्ति मुंह पर कपड़ा बांधे हुए नर्मदा भवन की गली से नर्मदा रोड की ओर जाते हुए घटना को अंजाम देते हुए दिखाई दे रहे है। जिसमे दोनो आरोपियों द्वारा बाइक सवार फरियादी से चैन छीना झपटी करते हुए दिखाई दे रहे है।जिसमे फरियादी की बाइक रोड पर गिरी हुई नजर आ रही है।
फरियादी राजू राव ने बताया कि सुबह वह चाय पीकर पानी का वाल खोलने आया उसी दौरान बाइक सवार दो लोगो ने पहले चैन मांगी नही देने पर कमर से कट्टा निकाल कर सिर पर अड़ा दिया। उसके बाद छीना झपटी कर सोने की दो तोले की चेन खींचकर भाग निकले।

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अरिपोयो की तलाश मे जुट गई है।

sanjay upadhyay

Sanjay Upadhyay

Journalist