बड़वाह.. मां ऊ नर्मदा मुक बधिर एवं दृष्टि बाधित मंद बुद्धि नि शुल्क आवासीय विद्यालय सुराणा नगर विधालय में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह का जन्मदिन बच्चो के साथ मनाया गया|कार्यक्रम के आयोजक रहे काग्रेस नेता त्रिलोक राठौड़ ने बताया कि हम सभी के मार्गदर्शक दिग्विजयसिंह का जन्मदिन बुधवार को विधालय में मनाकर हम सभी उन बच्चो के चेहरे पर मुस्कान देकर इस जन्मदिन की भव्य बनाना चाहते है जो असहाय है|कार्यक्रम में बच्चों को बिस्किट केक टॉफी एवं अन्य खाद्य सामग्री वितरित कर शुभकामनाएं दी गईद्यकार्यक्रम में संस्था संचालक संजय कदम गोविंदा चौगने दिनेश पटेल किशोर काले मोनु वर्मा प्रिंस गौड़ प्राचार्य विजय मालवीय सुशील कुमार गुप्ता इंदिरा जोशी पिंकी सोलंकी धर्मेन्द्र प्रजापत खुशी चौधरी दिलीप कदम उपस्थित रहे|