ऊर्जा मंत्री ने रतलाम जिले में ग्रिड का लोकार्पण किया
भोपाल : बुधवार, सितम्बर 11, 2024,
ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बुधवार को रतलाम जिले के जावरा बिजली संभाग के अधीन राजाखेड़ी में पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा आरडीएसएस योजना के तहत दो करोड़ से ज्यादा की लागत से तैयार 33/11 केवी के ग्रिड का लोकार्पण किया। उन्होंने समय पर बिजली बिल राशि चुकाने वाले राजाखेड़ी के उपभोक्ताओं श्री विनोद जायसवाल और श्री शेर सिंह का मंच से माला पहनाकर सम्मान भी किया और समय पर बिल चुकाने वाले उपभोक्ताओं से प्रेरणा लेने का आह्वान भी किया।
मंत्री श्री तोमर ने कहा कि बिजली अधिकारी और कर्मचारी ट्रिपिंग घटाने के लिए हर संभव प्रयास करें आने वाले समय में इन प्रयासों का परिणाम दिखाई देना चाहिए। रबी सीजन के लिए भी पूरी तैयारी हो, जिससे कृषि क्षेत्र के उपभोक्ताओं को सुविधा मिल सके। उन्होंने नए ग्रिड के पास पौध-रोपण किया एवं हरियाली संरक्षण के लिए अपील की।