राष्ट्रीय ध्वज के सम्‍मान की विभागो के अधिकारियो कर्मचारियो ने ली शपथ

बड़वाह
भारत सरकार के निर्देशानुसार प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी ‘’हर घर तिरंगा अभियान’’ 9 अगस्‍त से 19 अगस्‍त की अवधि में पुरे उत्‍साह के साथ मनाया जाना है । इसी क्रम में नगर पालिका बड़वाह द्वारा तिरंगा रैली का आयोजन किया गया.। नगर पालिका, पुलिस प्रशासन एवं समस्‍त विभागो के अधिकारियो कर्मचारियो के साथ रैली का भी आयोजन किया गया । आयोजन पश्‍चात नगर पालिका अध्‍यक्ष राकेश गुप्‍ता द्वारा तिरंगा के सम्‍मान में शपथ दिलाई गयी । उक्‍त कार्यक्रम मे एस डी एम प्रताप सींग आगस्या ,, एसडीओपी अर्चना रावत, थाना प्रभारी बलराम राठौर जनपद सी ओ कंचन डोंगरे, मुख्‍य नगर पालिका अधिकारी कुलदीप किंशुक, स्‍वास्‍थ्‍य अधिकरी प्रकाश चित्‍ते एवं समस्‍त विभागो के अधिकारी/कर्मचारी मौजुद रहे ।