बड़वाह जनपद शिक्षा केन्द्र में चल रहे 3 दिवसीय प्रशिक्षण का डीपीसी शैलेन्द्र कानुडे ने किया निरीक्षण ,निरीक्षण के दौरान शिक्षकों को निर्देशित भी किया गया कि प्रशिक्षण से बारीकियों को सिख कर बच्चो को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देकर प्रशिक्षण व शासन की मंशा को सफल बनावे ,प्रशिक्षण के अंतिम दिवस में ए पी सी प्रदीप सोलंकी खरगोन द्वारा भी निरीक्षण किया गया !
निरीक्षण के दौरान बीईओ डी एस पिपलोदे,बी आर सी सुरेश खेड़ेकर सुनील भालेकर,विजय चौहन महेश कनासे ,प्रशिक्षण प्रभारी अजय पाल ,मास्टर प्रशिक्षक बी ए सी राजेश खोड़े,वीरेंद्र तोमर,विशाल सोनी,जितेंद्र सोनगरे,मांगीलाल वास्कले ,संतोष सेन व एम आर सी अलोक चंद्रवंशी उपस्थित रहे !