बड़वाह। अखिल भारतीय सर्ववर्गीय जायसवाल महासभा बड़वाह द्वारा शुक्रवार को समाज के अराध्य भगवान सहस्त्रार्जुन जी की जयंति मनाई गई। इस अवसर पर सुबह पहले भगवान को बग्घी पर सवार कर समाजजनों ने भव्य शोभायात्रा निकाली। नागेश्वर मंदिर से निकली शोभायात्रा महात्मा गांधी मार्ग, मुख्य चौराहा, जय स्तंभ चौराहा, महेश्वर रोड़ होते हुए कार्यक्रम स्थल रेवा गुर्जर धर्मशाला पहुंची। शोभायात्रा का शहर में जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने के बाद समाजजनों द्वारा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नावघाटखेड़ी के महंत श्री ध्यान चैतन्यजी महाराज एवं गोपाल मंदिर के महंत श्री हनुमानदासजी महाराज के सानिध्य में भगवान सहस्त्रार्जुन जी की आरती की गई। इस दौरान कार्यक्रम में प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सम्मानित करने के साथ ही कार्यक्रम में अपनी महत्ती भूमिका निभाने वाले कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया। समाजजनों को आर्शिवचन देते हुए महंत श्री हनुमानदास जी महाराज ने कहा कि समाज की ताकत उसके संगठित रहने में ही हैं। समाज यदि बंटता है तो विकास के रास्ते बंद हो जाते हैं। इसलिए समाज को बांटने की जगह हम सभी को जोड़ने के प्रयास करना है ताकि समाज ओर अधिक उन्नति कर सकें। उनके साथ ही महंत श्री ध्यान चैतन्यजी महाराज ने भगवान सहस्त्रार्जुनजी से जुड़े कई धार्मिक पहलूओं के बारे में समाजजनों को बताया। कार्यक्रम के विशेष अतिथि महासभा अध्यक्ष रामेश्वर जायसवाल एवं अनिल राय ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में ही अतिथि भवन ओमकारेश्वर एवं सांई हाॅस्पीटल के द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। शिविर का बड़ी संख्या में समाजजनों द्वारा लाभ लिया गया। इस दौरान महासभा कोषाध्यक्ष संदीप जायसवाल, नरेंद्र जायसवाल, उपाध्यक्ष सुनील जायसवाल, विरेंद्र जायसवाल, पार्षद प्रतिनिधि मुरली जायसवाल, शैलेंद्र जायसवाल, आनंद जायसवाल, परसराम मालवीय, डाॅ. अजय मालवीय, आनंद जायसवाल, आशीष गुप्ता विजय मालवीय, राजेंद्र जायसवाल, हरिश जायसवाल, सुरेंद्र जायसवाल, दिनेश जायसवाल एवं अन्य समाजजन मौजूद थे।