बड़वाह परम पूज्य श्री पंकज मुनि जी महाराज साहब आदि ठाणा तीन के सानिध्य में बड़वाह में अखिल भारतीय चंदना श्राविका संगठन की संयम वंदन यात्रा एवं मिलन समारोह आयोजित किया गया ।जिसके अंतर्गत निमाड प्रांत के नगर प्रतिनिधि,कार्यकारी सदस्य के साथ राष्ट्रीय कार्यकारिणी की परिचर्चा सौभाग्यशाली बड़वाह में सानंद संपन्न हुई। जिसमे संगठन की सुज्ञ विदुषी बहने ,वीर माताजी ,वीर श्राविका ,राष्ट्रीय अध्यक्ष महामंत्री मंत्री निवृत्तमान अध्यक्ष आदि सभी उपस्थित रहे।
सर्वप्रथम मंगलाचरण अनीता लोढा ने किया उसके पश्चात राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती संगीता मोदी एवं राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमती प्रेमलता मेहता का स्वागत उषा लाठिया एवं कुसुम छाजेड द्वारा किया गया। स्वागत गीत ज्योति सुराणा, पायल लुणावत,शीतल डोसी, साधना डोसी द्वारा प्रस्तुत किया गया ।
संगठन के महामंत्री श्रीमती प्रेमलता मेहता द्वारा संगठन की गतिविधियों से अवगत कराया गया तत्पश्चात राष्ट्रीय अध्यक्ष संगीता मोदी द्वारा उद्बबोधन दिया गया ।
निमाड़ प्रांत की इस परिचर्चा में पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष हर्षा जी रुनवाल, दिव्या डोसी, देवा कर्णावट ,मंत्री रीना मेहता, कोषाध्यक्ष शकुंतला चतुर , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नंदा छाजेड़ चंचला खिवसरा मधु करनावट, जीवन बाला नाहर,
सुरक्षा कोठारी ( प्रांतीय अध्यक्ष मालवा प्रांत) अनीता नागसेठिया (प्रांतीय अध्यक्ष गुजरात प्रांत) आदि बहने भी उपस्थित रही।
कार्यक्रम का कुशल संचालन निमाड़ प्रांत की अध्यक्ष उषा जी लाठीया द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन प्रतियोगिता प्रभारी रेखा जी भंडारी द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में बड़वाह, सनावद, कसरावद ,बागोद,पिपलिया बुजुर्ग, करही, खरगोन, लिमडी दाहोद, लिमखेडा, रतलाम ,धार आदि स्थानों की बहने उपस्थित रही ।
बड़वाह श्रीसंघ द्वारा सुव्यवस्थित आयोजन कर सभी का गरिमामय अतिथि सत्कार किया गया। भोजन प्रसादी का लाभ प्रेमा प्रकाश सांड परिवार, बागोद, वाले द्वारा लिया गया।