शिक्षक संगोष्ठी संपन्न

बड़वाह शा उत्कृष्ट विद्यालय बडवाह में विकासखण्ड स्तरीय शिक्षक संगोष्ठी आयोजत । इस संगोष्ठी में विकास खण्ड बड़वाह के 6 प्रतिभागी शिक्षकों ने भाग लिया।  संगोष्ठी में  डी.एस पिपलौदे, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी बडवाह, की मुख्य अतिथि की उपस्थिति में सभी प्रतिभागीयों ने अपने विचार रखे। इस संगोष्ठी मै  प्रथम डाँ  रजनीश पाण्डे शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बडवाह  द्वितीय अतुल पाटिल शा.उ.मा.वि. किठूद एवं तृतीय स्थान पर  संजय सेन रहे। संगोष्ठी मे निर्णायक के रुप में  ज्ञानचंद सांवले सी एम राइज स्कूल  राजू भालसे (शा उभा वि. किठूद ) द‌याराम ठाकुर (शा-उत्कष्ट विद्यालय बड़वाह ) कार्यक्रम का संचालन के आर वर्मा और आभार  सुधीर राठौड़  द्वारा माना गया।  कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य  अरुण सांवळे   द्वारा  की गई साथ ही पधारे अतिथियों का  सभी का स्वागत भी किया कार्यक्रम मे समस्त स्टाफ  उपस्थित रहे।