श्रीमती प्रियंका चौधरी बनी दिगंबर जैन समाज महिला मंडलअध्यक्ष

बड़वाह : दिगंबर जैन समाज की महिला मंडल के त्रिवार्षिक चुनाव संपन्न हुए जिसमें श्रीमती प्रियंका चौधरी को सर्वानुमति से अध्यक्ष बनाया गया। उपाध्याय श्रीमती वंदना जैन, रश्मिता जैन, सचिव श्रीमती रूपाली जैन, सह-सचिव श्रीमती सरिता जैन, शिल्पा मोदी, कोषाध्यक्ष प्रीति जैन, सह-कोषाध्यक्ष श्रीमती मनीषा जैन, सांस्कृतिक सचिव श्रीमती रश्मि जैन, टीना जैन, रंजना सराफ, अंकिता जैन, कीर्ति जैन, मुनित्यागी संयोजक श्रीमती निर्मला जैन, इंदिरा जैन, सपना जैन, विशाखा जैन,वैशाली जैन, संध्या जैन, पाठशाला संयोजक श्रीमती सविता जैन, मीतु जैन । संरक्षकगण – श्रीमती उषा जैन, श्रीमती सुमन जैन, श्रीमती संगीता काकीजी, श्रीमती सुलोचना जैन, श्रीमती स्वस्तिक जैन, श्रीमती पूर्णिमा जैन एवं बाकी समस्त सदस्यों को कार्यकारिणी मे लिया गया।
नवनिर्वाचित प्रबंधकारिणी को समाज के निर्वतमान अध्यक्ष श्री राजेन्द्र जैन ‘दादा’, अध्यक्ष अशोक जैन, संजय जैन (मंगलश्री), कैलाश जैन ‘जैन बस’, नितिन जैन, संदीप चौधरी, श्रेयांस जैन, ऋषभ जैन ‘लल्लु’, संजय काका, सुनील सराफ, संजय मौणा, विनोद एलोरा, शशांक जैन, रितेश जैन, आदेश जैन, प्रमोद बैंक, प्रवीण जैन, कमलेश बाबुजी, अजित मेडिकल, कमल जैन, संजय रीमा, वैभव पंडित, संजय कुंदन, धर्मेंद्र जैन, अमरीश चौधरी, अभिषेक लड्डु, सुधीर जैन, संजय बीमा, मनीष मंटु ने हार्दिक बधाई दी।