समय पर नही मिलता सहयोग तो जल जाता ग्रीड सामाजिक सरोप्कार के तहत 400 घटनास्थल पर उपलब्ध कराया टैंकर
बडवाह – स्थानीय महेश्वर रोड स्थित बिजली ग्रीड में 220 केवी पर लगे एक ट्रांसफार्मर पर शनिवार को लगी भीषण आग शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है आग की विकरालता और दमकल वाहनों से पानी छिटने के बावजूद भी बढती आग ने बिजली कम्पनी सहित प्रशासनिक अधिकारियो के हाथ पैर फुला दिए थे|आग बुझाने के तरीके सिमित होने के कारण किसी को समझ नही आ रहा था की आग पर कैसे नियंत्रण पाया जाए|आग पर काबू पाने के लिए सनावद बडवाह महेश्वर खरगोन सहित अन्य नगरो के अग्नि शमन भी मौके स्थल पर बुलवा लिए गए|लेकिन आग काबू में आने की बजाय और अधिक क्षेत्र में अपनी बाए पसारना प्रारंभ रखा|ऐसे समय में खोडी स्थित एसोसिएट एंड ब्रेवरीज अल्कोहल लिमिटेड से पुलिस प्रशासन द्वारा आग पर काबू पाने के लिए सहयोग मांगा गया|तत्काल ही फेक्ट्री प्रबन्धन द्वारा अपने सामाजिक सरोप्कार के तहत 400 लीटर फोम (लिक्विड)का टेंकर घटनास्थल के लिए तत्काल रवाना कर दिया गया|उल्लेखनीय है कि आग का सम्पर्क आईल होने के कारण दमकल वाहनों के द्वारा फेके जा रहे पानी से आग लगातार बढती रही|अग्नि दुर्घटना पर आग पर काबू पाने के लिए लिक्विड फोम अत्यधिक कारगार रहता है|फेक्ट्री द्वारा भेजे गए टेंकर जब घटनास्थल पर पहुचा तो सभी अधिकारियो ने राहत की सास ली|इसके बाद फेक्ट्री के सुरक्षा अधिकारी बंटी राठौड़ व बिजली कम्पनी की टीम ने योजनाबद्ध तरीके से भीषण आग पर फोम का छिडकाव करना प्रारंभ कर दिया|इससे आग धीरे धीरे धीमी होने लगी अल्कोहल फेक्ट्री प्रबन्धन ने फोम खत्म होने पर दूसरा टेंकर भेजने के प्रति प्रशासनिक अधिकारियो को आश्वस्त किया था|लेकिन सुचना के बाद इंदौर से आए लिक्विड फोम के टेंकरो से आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया|घटनास्थल पर मोजूद प्रशासनिक अधिकारियो सहित बिजली कम्पनी के अमले का कहना था की फेक्ट्री प्रबधन द्वारा समय पर टेंकर उपलब्ध नही कराया जाता तो आग पुरे ग्रीड परिसर में फैल सकती थी क्योकि इंदौर से आए टेंकर यहा लगभग दो से तीन घटे विलम्ब से पहुचे|अल्कोहल फेक्ट्री द्वारा उपलब्ध कराये गए फोम टेंकर के कारण आग को काबू में किये जाने लगातार प्रयास चलते रहे इससे अधिक नुक्सान होने से बच गया|नागरिक भी फेक्ट्री प्रबन्धन के द्वारा किये गए इस सहयोग की सरहाना कर रहे है।