विहिप बजरंग दल ने किया शस्त्र पूजन


बड़वाह सनातन परंपरानुसार प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा नवरात्रि पर्व के सप्तम दिवस
बुधवार रात्रि 8 बजे नगर के जाट मोहल्ला स्थित नवदुर्गा पंडाल में
बड़ी संख्या मे उपस्थित स्वयं सेवकों ने शस्त्र पूजन किया।सनातन परंपरा में जहां शास्त्रों के अध्ययन के साथ साथ शस्त्र विद्या को भी समान महत्व दिया गया है। धर्म रक्षा हेतु शस्त्र ज्ञान भी उतना ही आवश्यक है जितना शास्त्रों का ज्ञान। वैदिक सनातन परंपरा को आगामी पीढ़ी तक पहुंचने और शस्त्रों से परिचय कराने की आवश्यकता पर महत्व देते हुए विहिप जिला सहमंत्री रितेश कौशल ने बताया कि वर्तमान पीढ़ी डिजिटल युग में जी रही है, सनातन परंपराओं का ज्ञान कम होता जा रहा है। वैदिक सनातन परंपराओं के ज्ञान और प्रसार हेतु विहिप बजरंग दल विभिन्न बस्तियों में शस्त्र पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया है। जिसके तहत बड़वाह नगर बस्ती में नवदुर्गा पंडाल जाट मोहल्ला में शस्त्र पूजन का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर विशेष जिला प्रमुख सुनील नामदेव, नरेन्द्र सिंह सोलंकी,ढेसा मेराण, कमल नायक, संतोष वर्मा, उमेश वर्मा सहित बड़ी संख्या मे कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।