11 हेक्टेयर वन भूमि का अतिक्रमण हटा कर वन मंडल ने ली आपने कब्जे मे

बड़वाह दिनांक 24/09/2024 को वेब वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कलेक्टर जिला खरगोन की अध्यक्षता में आयोजित जिला टास्क फोर्स की बैठक में वन परिक्षेत्र पाडल्या के बीट हाथीदागड एवं जामन्या में अतिक्रमण प्रयास के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई उक्त बैठक में निर्णय लिया गया के दिनांक 25/09/2024 को अतिक्रमण के प्रयास को वन पुलिस राजस्व अमले की सहायता से विफल कराया जावे । उक्त आदेश के परिपालन में अनुराग तिवारी वन मण्डलाधिकारी बड़वाह के मार्गदर्शन एवं कुशल नेतृत्व में एम.एस. मौर्य ,उप वनमंडलाधिकारी मंडलेश्वर , पंकज जाट नायब तहसीलदार टप्पा करही , राजेन्द्र बर्मन,थाना प्रभारी पुलिस थाना करही , एस.आर.मंडलोई ,वन परिक्षेत्र अधिकारी पाडल्या, वीरेंद्र अचालिया वन परिक्षेत्र अधिकारी काकरदा,श्री दिनेश निगम वन परिक्षेत्र अधिकारी काटकूट ,श्रीमती शिल्पी जयसवाल वन परिक्षेत्र अधिकारी मंडलेश्वर , राजेन्द्र चौहान वन परिक्षेत्र अधिकारी सनावद दल बल के साथ बीट हाथीदागड के कक्ष क्रमांक 66,68 में 5 हे. एवं बीट जामन्या के कक्ष क्रमांक 64 एवं 63 में 6 हे. कूल बल 11 हेक्टेयर वन भूमि में अतिक्रमण प्रयास को विफल कर बेदखल की कार्यवाही की जाकर विभाग द्वारा वन भूमि को अपने कब्जे में लिया गया या ।