बड़वाह के समीपस्थ ग्राम लखनपुरा में देर रात एक युवक ने कीटनाशक पीकर जीवनलीला समाप्त कर ली। घटना के बाद परिजन उसे अस्पताल लेकर आए लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। मिली जानकारी अनुसार लखनपुरा निवासी 22 वर्षीय विशाल पिता दिनेश रोजाना की तरह खेत में गया था। रात तकरीबन 10 बजे के आसपास उसने खेत में ही कीटनाशक दवाई पी ली। दवाई पीने के बाद इसकी जानकारी उसने अपने घर पिता को फोन लगाकर दी। सूचना मिलते ही परिजन खेत में पहुँचे। जहाँ से उसे शासकीय अस्पताल लाया गया लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। मृतक के जीजा आदित्य सोलंकी ने बताया कि विशाल गांव में ही रहकर खेती किसानी का काम करता था। उसने ऐसा क्यों किया फिलहाल इसकी जानकारी नहीं हैं। गुरुवार सुबह शासकीय अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया हैं।