खरगोन प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 प्रारंभ होने जा रही है। कलेक्टर सुश्री भव्या के आदेश पर सभी नगरीय निकायों में 20 से 26 मार्च तक आवास योजना के आवेदनों के लियें आवास मेलो का आयोजन किया जा रहा है। इन मेलो में आवास के लिए शेष पात्र हितग्राहियांे की योग्यता का परीक्षण कर ऑनलाइन आवेदन किये जा सकेंगे।
प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के तहत 20 मार्च को खरगोन निकाय में, 21 मार्च को खरगोन, महेश्वर और मण्डलेश्वर में, 24 मार्च को भीकनगांव में, 25 मार्च को सनावद व बड़वाह में, 26 मार्च को बड़वाह, बिस्टान, कसरावद व करही पाडल्या में आवास मेला आयोजित किया जाएगा।
कलेक्टर सुश्री मित्तल द्वारा सभी निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियो को निर्देशित किया है कि आवास मेले को व्यापक प्रचार प्रसार कर जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में आवास मेले आयोजित किये जाएं। साथ ही मेले में आने वाले लोगो की योग्यता का परीक्षण कर नियमानुसार ऑनलाइन आवेदन लिए जाएं।