बड़वाह। बाविसा ब्राह्मण समाज की धर्मशाला में समाज की बैठक आयोजित की गई जिसमें समाज के अध्यक्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर नवीन अध्यक्ष का मनोनयन होना था जिसमें सर्व सम्मति से प. राजेंद्र जोशी(राजा भैया) को पुनः 3 वर्ष के लिए अध्यक्ष मनोनीत किया गया
बैठक के दौरान समाजजनों ने नवनियुक्त अध्यक्ष का पुष्पमाला पहना कर मुंह मीठा भव्य स्वागत किया समाज के वरिष्ठजनों ने उन्हें शुभकामनाएं दी । आगामी दिनों में नवीन कार्यकारिणी का विस्तार किया जाएगा इस दौरान जिसमें समाज केपूर्व अध्यक्ष फणींद्र अत्रे (दादू पंडित) ,राजेंद्र पंडित , अखिलेश गौतम, योगेश पुराणिक, भोजराज अत्रे ,विजय व्यास, कमल व्यास, अविनाश पाराशर, गणेश दुबे , सुनील पाठक , नरेश दुबे, उपस्थित थे सभी समाजजनों ने प.राजेंद्र जोशी (राजा भैया ) को पुनः अध्यक्ष मनोनीत होने पर बधाईयां प्रेषित की