सनावद / रग्बी की राष्ट्रीय स्पर्धा 29 जून से 30 जून तक पुणे में खेली जायेगी। जिसमें खरगोन जिले के प्रतिभाशाली खिलाडी़ कोच लालू मंसारे, सनावद, श्याम बोरदिया बरूद , और विरेंद्र नेवरे सनावद का मध्यप्रदेश रग्बी टीम में चयन हुआ है।
रग्बी एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष श्री जितेन्द्र हिरवे ने बताया कि जिले में राष्ट्रीय टीम में चयनित खिलाडी़ 15 जून से 17 जून 2024 तक केंप सेंट फार्म अकादमी देवास में शामिल हुए। तीनों खिलाड़ीयों को जिले के रग्बी एसोसिएशन के सदस्य आशीष सिंह खालसा (भुतपूर्व सैनिक) अभिषेक कुमरावत, सनावद सुरज पाल, चेतन कुशवाहा, रितिक बिल्लोरे विधा मण्डलोई, प्रांजली खरगोन आदि बधाई एवं शुभकामनाएं दी।