बड़वाह – स्थानीय गायत्री शक्तिपीठ पर गायत्री परिवार के परिजनों द्वारा गायत्री साधना व गायत्री महायज्ञ कर विश्व कल्याण के लिए आहुतियां समर्पित कर गायत्री जयंती पर्व मनाया गया, गंगा दशहरा भी साथ होने से गंगा पूजन किया गया व सभी जल स्रोतों को प्रदूषण मुक्त करने का संकल्प लिया गया। यज्ञ संचालन देवकन्याओं द्वारा किया गया । स्नेहा जाट, रानी केवट व हिमानी विश्वकर्मा ने यज्ञ करते हुए विश्व कल्याण के लिए प्रार्थना की। हिमानी विश्वकर्मा ने पर्व संदेश देते हुए कहा कि हमें एकता के सूत्र में बंधे रहकर के सभी परिजनों को परम पूज्य गुरुदेव का कार्य करते रहना चाहिए संगठित रहना चाहिए। यज्ञ के पश्चात गायत्री मंदिर के विस्तार हेतु गोपाल लाल मंदिर के महंत श्री हनुमान दास जी महाराज, राणा राजेंद्र सिंह जी व गायत्री परिजनों ने भूमि पूजन किया । सायंकालीन कार्यक्रम में गायत्री मंदिर में माता गायत्री व मंदिर की विशेष साज सजा कर आरती व प्रसादी वितरण किया गया ।सायंकालीन कार्यक्रम में डोलारी आश्रम के संत श्री चंद्रमोलीजी साहेब पधारे ,उन्होंने गायत्री माता से विश्व कल्याण की प्रार्थना की। इस अवसर पर गायत्री परिवार के मुख्य प्रबंध ट्रस्टी दुलीचंद बडोले, हेमचंद खंडेलवाल, ऋषि गुप्ता, जानकी देवी केसरे, सरिता चौहान व अन्य परिजन उपस्थित रहे।