अधिकारियों की टीम ने किया छात्रावासों का निरीक्षण

     खरगोन    जनजातीय कार्य विभाग द्वारा जिला मुख्यालय खरगोन में संचलित छात्रावासों में छात्र-छात्राओं को नियमों के अनुसार बेहतर भोजन एवं आवासीय सुविधा सुनिश्चित कराने के लिए कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा के निर्देश पर 03 जुलाई को अधिकारियों की टीम ने छात्रावासों का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं को देखा। निरीक्षण के दौरान जहां कमियां पायी गई उन्हें दुरूस्त करने के निर्देश दिए गए।

         कलेक्टर श्री शर्मा के निर्देश पर खरगोन एसडीएम श्री भास्कर गाचले, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री प्रशांत आर्य, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एमएस सिसोदिया, जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी श्री भारत सिंह जमरे, महिला एवं बाल विकास की सहायक संचालक सुश्री मोनिका बघेल, सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण सुश्री इतिशा जैन, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री एमआर निगवाल की संयुक्त टीम द्वारा 03 जुलाई को जिला मुख्यालय खरगोन के आदिवासी कन्या महाविद्यालयीन, कर्मचारी पुत्री छात्रावास, संयुक्त आदिवासी बालक व कन्या छात्रावास, आदिवासी कन्या आश्रम (अंग्रेजी माध्यम) प्राथ स्तर, अनुसूचित जाति/जनजाति महाविद्यालयीन बालक छात्रावास एवं सीनियर आदिवासी बालक छात्रावास क्रमांक 01, 02 व 03 खरगोन का निरीक्षण किया गया।

         निरीक्षण में विशेष कर किचन की साफ-सफाई, खाद्य सामग्री का संग्रहण, भोजन की गुणवत्ता, भोजन के कच्ची सामग्री के संग्रहण की व्यवस्थाएं देखी गई। निरीक्षण के दौरान कहीं भी किसी प्रकार की व्यवस्था में कोई कमी नहीं पाई गई। निरीक्षणकर्ता अधिकारियों की टीम द्वारा छात्रावास अधीक्षकों व अधीक्षिकाओं को छात्रावास व आश्रमों में साफ-सफाई एवं आवश्यक कीटनाशकों का छिड़काव करने तथा संक्रामक बीमारी की रोकथाम के उपाय किये जाने के निर्देश दिये गये। जिले में संचालित छात्रावासों व आश्रमों का निरीक्षण विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, प्राचार्य एवं संकुल प्रभारी द्वारा भी नियमित रूप से किया जाएगा।

         कलेक्टर श्री शर्मा के निर्देश पर अनुभाग एवं विकासखण्ड स्तर पर संचालित छात्रावासों का संबंधित एसडीएम एवं अन्य अधिकारियों द्वारा निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया है।