बड़वाह संकुल केंद्र काटकुट अंतर्गत जनशिक्षा केंद्र हाई स्कूल सोरठी बारूल के प्राथमिक विद्यालय टिटवा पलासिया में पदस्थ थे।विगत 16 वर्षो से इसी संस्था में सेवारत थे।और आज उनकी सेवानिवृत्ति पर जनशिक्षा केंद्र के समस्त संस्थाओ ने मिलकर उनको विदाई दी ,इस अवसर पर मुख्य अतिथि संकुल प्राचार्य संजय शुक्ला जी काटकुट, अध्यक्षता जनशिक्षा केंद्र प्रभारी श्रीमती योगिता वर्मा प्राचार्य , विशेष माधव ठाकुर जनशिक्षक एवं शिव राज वर्मा जनशिक्षक कार्यक्रम के अतिथि इस कार्यक्रम में जनशिक्षा केंद्र की समस्त संस्था के शिक्षक शिक्षिका उपस्थित हुए। कार्यक्रम में जनशिक्षा केंद्र की और से अतिथियों द्वारा प्रशंसनीय पत्र और गिफ्ट दिए गए। इस अवसर पर प्राचार्य शुक्ला ने सांवले जी की लगन ,मेहनत और अनुशासन में रहकर जो वन ग्राम स्कूल में अपना शैक्षणिक योगदान दिया वो अतुल्यनीय है।और सभी अतिथियों ने सांवले जी के कार्यकाल की भूरी भूरी प्रशंसा की और उनसे कार्य करने की प्रेरणा ली , सांवले जी ने कहा की दूर दराज के वनवासी ग्राम में गरीब बच्चो को प्रोत्साहित करते हुए बच्चो को शिक्षा के प्रति जागरूक किया और अपने अनुभव से शाला का विकास किया।कार्यक्रम का सफल संचालन तरवर सिंह तंवर ने किया और शोभाराम चौधरी जी ने सभी का आभार व्यक्त किया।