जनसुनवाई में सुनी गई 84 आवेदकों की समस्याएं

खरगोन प्रत्येक मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई की कड़ी में 25 फरवरी को कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इसमें जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आकाश सिंह, डिप्टी कलेक्टर श्री प्रताप कुमार आगास्या व श्री लोकेश छापरे ने अन्य अधिकारियों के साथ आवेदकों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को उनका त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में 84 आवेदक अपनी समस्याएं लेकर आए थे।
जनसुनवाई में नर्मदा नगर बड़वाह के रमेशचन्द्र सोनी सेवानिवृत्ति के बाद अर्जित अवकाश नगदीकरण का लाभ दिलाने की मांग लेकर आये थे। रमेशचन्द्र सोनी का कहना था कि वे पशु चिकित्सालय काटकूट में भृत्य के पद पर पदस्थ थे और 31 जुलाई 2024 को सेवानिवृत्त हो गये हैं। उप संचालक पशु चिकित्सा कार्यालय द्वारा कहा जा रहा है कि उसे अर्जित अवकाश नगदीकरण का लाभ नहीं मिलेगा। जबकि उसके साथ वाले अन्य कर्मचारियों को इसका लाभ दिया गया है। अतः उसे भी अर्जित अवकाश नगदीकरण का लाभ दिया जाए। इस पर उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं खरगोन को प्रकरण की जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
बड़वाह तहसील की ग्राम पंचायत लोंदी के ग्राम खेड़ीहाट की निवासी कड़वी बाई शिकायत लेकर आयी थी कि उसका परिवार कई वर्षों से तेंदूपत्ता तोड़ने का काम करता आ रहा है। उसके पति देवराम की वर्ष 2017 में मृत्यु हो गई है। लेकिन उसे अब तक वन विभााग से तेंदूपत्ता श्रमिक बीमा की राशि नहीं मिली है। जिसके कारण उसकी आर्थिक स्थिति बहुत खराब हो गई है। अतः उसे तेंदूपत्ता बीमा राशि का शीघ्र भुगतान किया जाए। इस प्रकरण में वनमण्डलाधिकारी बड़वाह को कार्यवाही करने को कहा गया है।
जनसुनवाई में भगवानपुरा तहसील के ग्राम पलासकुट के सुल्या फाल्या के ग्रामीण शिकायत लेकर आये थे कि उनके आंगनवाड़ी केन्द्र में पदस्थ कार्यकर्ता बसंती बड़ोले आंगनवाड़ी में नहीं आती है और बच्चों को शासन से मिलने वाली खाद्य सामग्री भी नहीं बांटती है। कार्यकर्ता द्वारा कहा जाता है कि मैं अपनी मर्जी से आंगनवाड़ी केन्द्र आऊंगी और अपने मर्जी से खाद्य सामग्री भी वितरण करूंगी। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को आंगनवाड़ी केन्द्र में तिरंगा झण्डा भी नहीं फहराया गया है। अतः आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का स्थानांतरण अन्य केन्द्र में किया जाए। इस शिकायत को सुनने के बाद महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी को प्रकरण की जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।
महेश्वर तहसील के करही निवासी हेमंत वर्मा शिकायत लेकर आये थे कि उनकी पत्नि शकुन्तला वर्मा की मृत्यु होने के बाद उसे प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की दावा राशि अब तक नहीं मिली है। शकुन्तला वर्मा का मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा करही में खाता था और उससे प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की 12 रुपये की राशि प्रीमियम के रूप में काटी जा रही थी। शकुन्तला वर्मा की 23 जनवरी 2022 को जलने से मृत्यु हो गई है। लेकिन बैंक द्वारा अब तक दावा राशि का भुगतान नहीं किया गया है। जबकि उसके द्वारा सारे दस्तावेज बैंक में जमा कर दिये गए हैं। इस शिकायत को सुनने के बाद अग्रणी बैंक प्रबंधक को इस प्रकरण में कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।
जनसुनवाई में महेश्वर तहसील के ग्राम भामपुरा निवासी रमेश यादव शिकायत लेकर आया था कि उसने अपनी 04 बीगा जमीन खेती के लिए अपने भाई रामलाल यादव को ठेके पर दिया था। भाई द्वारा 03 वर्ष तक उसे ठेके की राशि दी गई है। लेकिन अब भाई द्वारा ठेके की राशि नहीं दी जा रही है और जमीन का कब्जा भी नहीं दे रहा है। उसके द्वारा तहसील कार्यालय में शिकायत की गई है, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। इस शिकायत को सुनने के बाद तहसीलदार महेश्वर को प्रकरण की जांच कर नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।