ओखला से उदयनगर की पुलिया पर भारी वाहन प्रतिबंधित


बड़वाह एसडीएम प्रताप कुमार अगास्या के निर्देश अनुसार ओखला से उदयनगर के रास्ते पर क्षतिग्रस्त पुलिया पर भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगाने के लिए नायब तहसीलदार राजेश कुमार मुजमेर जी को निर्देश दिए गए थे । आदेश के परिपालन में नायाब तहसीलदार के द्वारा क्षतिग्रस्त पुलिया के चल रहे कार्य का भी मौका मुआयना किया गया और कार्य की प्रगति को भी देखा गया । जल्द से जल्द कार्य को समाप्त करने के लिए Mprdc के अधिकारियों से और ठेकेदार से बात की गई । जिससे आवागमन को सुचारू रूप से चालू किया जा सके । आज सुबह से चौकी प्रभारी काटकूट के साथ क्षतिग्रस्त पुलिया पर भारी वाहनों को प्रतिबंधित किया एवं हल्के वाहनों को वहां से निकलने दिया गया और भारी वाहनों को वापस किया गया । यह कार्रवाई काटकूट चौकी प्रभारी के द्वारा पूरे दिन की जाएगी ।