मुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोलार के रेडियोग्राफर को किया निलंबित
भोपाल : शुक्रवार, जुलाई 5, 2024,
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोलार में पदस्थ रेडियोग्राफर होतम लाल शर्मा को दायित्वों के प्रति अकर्मण्यता एवं लापरवाही बरतने पर निलंबित किया गया है। श्री शर्मा द्वारा कार्यों में निरंतर उदासीनता बरतने की जानकारी सामने आने पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल डॉ. प्रभाकर तिवारी की अनुशंसा पर कलेक्टर भोपाल द्वारा निलंबन आदेश जारी किया गया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल डॉ. प्रभाकर तिवारी में बताया कि मरीजों को बेहतर सुविधा देने के उद्देश्य से शासन द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोलार में डिजिटल एक्सरे मशीन इंस्टॉल की गई थी, किंतु होतम लाल शर्मा द्वारा इस मशीन से एक्स-रे नहीं किया जा रहे थे। इस कारण बड़ी संख्या में हितग्राहियों को इस सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा था। संबंधित को स्थानीय स्तर से पूर्व में भी नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन उनके द्वारा कार्य में कोई सुधार नहीं किया गया। पदीय दायित्व में निरंतर लापरवाही बरतने पर श्री होतम लाल शर्मा को मध्य प्रदेश सिविल सेवा वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील 1966 नियम 9(1) के तहत निलंबित कर इनका मुख्यालय सिविल अस्पताल बैरसिया निर्धारित किया गया है।
कलेक्टर भोपाल श्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने कहा कि सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी, शासन द्वारा सौंपे गए कार्यों को जिम्मेदारी से पूरा करें। लापरवाह अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।