खंडवा, सद्भावना मंच द्वारा स्वतंत्रता दिवस देश प्रेम के गानों एवं काव्य पाठ के साथ हर्षोल्लाह से मनाया गया। कवियों एवं गायको ने अपनी प्रस्तुति से सब का दिल जीत कर देश प्रेम से झकझोर दिया। मंच अध्यक्ष प्रमोद जैन ने सबका स्वागत किया तथा स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर कवि एवं गायक राजेश खांडे, श्रीमती विजया द्विवेदी,सुनील सोमानी,मुकेश गावशिन्दे, रफीक पठान, गजेन्द्र महाजन,रजत सोहनी,अंतिम शुल्ला, रवि पांचाल,योगेश गुजराती,प्रदीप पास्कल,मुकेश गावशिन्दे,गजानंद मशजन, देवेंद्र जैन,कैलाश शर्मा, महेश मूलचंदानी, धीरज नेगी,अशोक पारवानी,अर्जुन बुंदेला,के साथ ही मंच के अध्यक्ष प्रमोद जैन,पूर्व डीएसपी आनंद तोमर, पूर्व अधीक्षक सुरेंद्र गीते, पूर्व स्टेशन मैनेजर एन के दवे,डॉ ज च चौरे, गणेश भावसार,डॉ एम एम कुरेशी,देवेन्द्र जैन, राजेश पोरपंथ,ललित चौरे, राधेश्याम शाक्य, त्रिलोक चौधरी सुभाष मीणा आदि मौजूद रहे।