बड़वाह
जब एक विद्यार्थी तरक्की करता है तो एक समाज तरक्की करता है और समाज तरक्की करता है तो एक प्रदेश तरक्की करता है और एक प्रदेश तरक्की करता है तो पूरा भारत तरक्की करता है*
अपने इस संबोधन के साथ निर्मल विद्यापीठ के प्राचार्य श्री आशीष झा ने 15 अगस्त पर पूरे विद्यार्थियों और अभिभावकों को शुभकामनाएं प्रेषित की। निमाड़ के गौरव निर्मल विद्यापीठ में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति सैकड़ो विद्यार्थियों द्वारा दी गई। संदेशे आते हैं और तेरी मिट्टी में मिल जाऊं जैसे गीतों ने पूरे विद्यार्थियों और स्टाफ को देश प्रेम से ओतप्रोत कर दिया। विद्यार्थियों द्वारा वर्तमान में हो रहे साइबर क्राइम और उससे बचने लिए बहुत ही सुंदर नाटक प्रस्तुत किया गया जिसमें साइबर क्राइम और उनसे होने वाली हानियों के बारे में सभी विद्यार्थियों को अवगत कराया गया।
कार्यक्रम में पूरा स्टॉफ उपस्थित रहा। कार्यक्रम का संचालन सिम्मी मैडम, जसविंदर सिंह भाटिया और विद्यार्थियों की टीम ने किया कार्यक्रम के अंत में आभार विद्यालय के Hm मैडम श्री मति वैशाली माले ने किया।