विहिप ने मनाया स्थापना दिवस
सनावद / विश्व हिंदू परिषद की स्थापना के 60 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर में स्थापना दिवस का मनाया गया।कार्यक्रम के मुख्य वक्ता विहिप के क्षेत्रीय गौ रक्षा प्रमुख सोहन विश्वकर्मा थे। विशेष अतिथि के रूप में नजरनिहाल आश्रम के संतश्री महामंडलेश्वर नर्मदानंदजी बाप जी महाराज उपस्थित थे। इस अवसर पर महाराजजी ने कहा कि धर्म रक्षा, गौ रक्षा और समाजसेवा के लिए विहिप हमेशा तैयार रहता है। सेवा के क्षेत्र में कार्य करते हुए विहिप के 60 वर्ष पूर्ण हो गए हैं। यह प्रसन्नता का विषय है की समस्त समाजजन विहिप से जुड़कर सामाजिक एकता का परिचय दे रहे हैं। महाराजजी ने उपस्थित नागरिकों को गो रक्षण,पर्यावरण संरक्षण और जल संरक्षण का संकल्प दिलाया। महाराजजी ने आश्वस्त किया कि सनावद नगर की गौशाला को जल्दी ही अतिक्रमण से मुक्त कर वहां गौ सेवा सुनिश्चित की जाएगी।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता विश्वकर्मा ने विहिप के महत्व और उद्देश्यों पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि वर्ष 1964 में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर सकल हिंदू समाज का प्रतिनिधित्व करने हेतु विश्व हिंदू परिषद का गठन संतों और प्रबुद्ध जनों के सान्निध्य में किया गया। वर्तमान में विहिप विश्व के 70 देशों में हिंदू समाज की अस्मिता व सनातन धर्म की रक्षा हेतु संघर्ष और जागरण कर रहा है।आज समाज में लव जिहाद, गौ रक्षा एवं धर्म परिवर्तन जैसी समस्याओं सामने आती हैं, तब सबसे पहले विहिप और बजरंग दल को याद किया जाता है।इन समस्याओं को समाप्त करने में विहिप द्वारा निर्णायक भूमिका का निर्वाह किया जाता है। अर्थात विहिप का जैसा काम है,वैसा ही नाम भी है।विहिप के अथक प्रयासों से समाज में जागरण और चेतना आई है। लेकिन इस दिशा में अभी भी बहुत सा काम बाकी है। विश्वकर्मा ने सनावद नगर की
गौशाला के अतिक्रमण को लेकर कहा कि चाहे कुछ भी करना पड़े गौशाला को अतिक्रमण से मुक्त करवाया जाएगा और इस गौशाला को उत्तम बनाया जाएगा।
विश्वकर्मा ने सकल हिंदू समाज से आव्हान किया कि प्रत्येक समाजजन विहिप के साथ जुड़कर देश और समाज की सेवा के लिए सामने आए।
कार्यक्रम का संचालन जिला मंत्री नितिन करड़क ने किया और आभार आशीष टांक ने माना। इस दौरान विभाग संगठन मंत्री अतिशय जोशी,संघ के जिला संघचालक माननीय राजेंद्र साद दिलीप सकारोदिया,राजा चौरसिया,रवि गुर्जर,धर्मेंद्रसिंह पवार, सुशांत गार्गव,दीपक योगी,धर्मेंद्र मसंद,अमित यादव,चिराग लाड़,पवन योगी,संदीप पवार,शिवा मौर्य, उमा बेसवार,उषा पारिख,भारती परिहार,एकता मालवीय,अश्विनी चौधरी,लक्ष्मी कदम,भावना केवट सहित प्रखंड के धर्मयोद्धा,मातृशक्ति बहनें और प्रबुद्धजन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।